रायपुर, जून 23 -- छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय है। उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सरगुजा,बिलासपुर,रायपुर और बस्तर संभागों के जिलों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं,जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में रिकार्ड किया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा,बीजापुर,दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव,उत्तर बस्तर कांकेर,धमतरी,गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार,जांजगीर-चांपा, रायगढ़,कोरबा,जशपुर,...