नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं तथा भीषण मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और भीषण मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के मारे जाने की भी आशंका है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में से एक इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर...