बिलासपुर, नवम्बर 5 -- छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार को हुए रेल हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। इस दुर्घटना में दो साल के एक बच्चे की जान चमत्कारिक ढंग से बच गई, जबकि इसी हादसे में उसने अपने माता-पिता और नानी को खो दिया। बच्चे को जब घायल अवस्था में ट्रेन के मलबे से बाहर निकाला गया तो सबसे बड़ी समस्या उसकी पहचान व परिजनों का पता लगाने को लेकर आई। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने बच्चे के परिजनों का पता लगाने व उसकी जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए तरकीब निकालते हुए वॉट्सएप का सहारा लिया। इसके लिए अधिकारियों ने उसकी तस्वीर स्थानीय वॉट्सअप ग्रुपों में वायरल कर दी, जिसका नतीजा भी मिला और कुछ ही समय बाद बच्चे के परिजनों ने दिए गए नंबरों पर संपर्क करते हुए बच्चे को पहचानने की बात कही। इंडियन एक्सप्रेस की...