रायपुर, मार्च 3 -- छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत मिली है। घोटाले के कई हाईप्रोफाइल आरोपियों को अंतरिम जमानत मिल गई है। इसमें निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू भी शामिल हैं। इसमें अन्य हाईप्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। इनके नाम सौम्या चौरसिया, व्यापारी सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य नाम शामिल हैं। जानिए जमानत का आधार क्या है...जानिए जमानत का आधार क्या सुनवाई के दौरान जांच में शामिल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी होने में लंबा समय लगेगा। इसको ध्यान में रखते हुए याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत पर रिहा करना उचित समझते हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि सबूतों के साथ छेडछाड़ करना या जांच में बाधा डालते हुए पाया जाता है, तो राज्य अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। ऐसी स्थिति में उसकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।जमानत पर ...