रायपुर, मई 14 -- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के रेड, 13 जिलों के आॅरेंज और 20 से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट वाले जोन बस्तर में 80 किमी की रफ्तार से हवा चलेंगी। अंधड़, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों यानी शाम 5.35 तक के लिए जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। सुबह बस्तर जिले में 38.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कोंडागांव, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, रायपुर जिले के गरियाबंद और धमतरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतर...