रायपुर, अगस्त 4 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण प्रदेश के उत्तरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पिछले दो दिनों से बलरामपुर-रामानुजगंज में भारी बारिश हुई है, जिससे नदी-नाले उफान पर है। इधर मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। इस बार सरगुजा संभाग के जिलों में मॉनसून ज्यादा मेहरबान है। यहां लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में बलरामपुर-रामानुजगंज में 115 मिमी बारिश हुई है, वहीं एक दिन पहले 137 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, बलौदा बाज...