रायपुर, अगस्त 30 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश के बाद अब मॉनसूनी गतिविधियों में थोड़ा ब्रेक लगा है। बस्तर संभाग में जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। दंतेवाड़ा की शंखनी-डंकनी, बस्तर की इंद्रावती और सुकमा से लगी शबरी व गोदावरी नदी में बाढ़ का पानी कम हो गया है। इधर मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है...