रायपुर, अगस्त 7 -- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इसके पीछे की वजह, मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण का होना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश हुई है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है। इधर मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। 9 से 12 अगस्त के बीच मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है। वहीं एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।इन 22 जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर,...