रायपुर, जुलाई 12 -- छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में पांच दिनों तक भारी बारिश के बाद थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आसमान पर बादल छाए रहेंगे। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।...