रायपुर, सितम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ का मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है, और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर भी जारी है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा लेकिन मॉनसून जाने से पहले प्रदेश के कई हिस्सों को तरबतर कर रहा है। शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हुई। अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बादल गरजने और पानी गिरने में कमी आने की संभावना है, लेकिन उसके बाद इसमें एकबार फिर वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद और धमतरी जिलों में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभा...