गया जी, जनवरी 22 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एक स्टील प्लांट में हुए भीषण औद्योगिक हादसे ने बिहार के गया जिले में कोहराम मचा दिया है। कोयला भट्ठे में अचानक हुए विस्फोट में बिहार के छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत सभी मजदूर गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध गांव के निवासी थे। उनकी पहचान श्रवण कुमार (22), राजदेव कुमार (22), जितेंद्र (37), बदरी भुइयां (42), विनय भुइयां (40) और सुंदर भुइयां (40) के रूप में की गई है। सभी मजदूर बलौदाबाजार के स्टील प्लांट में हेल्पर के तौर पर कार्यरत थे और रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्य गए थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा सुबह हुआ। भट्ठे से अचानक तेज ...