वार्ता, अगस्त 23 -- छत्तीसगढ़ में बिहार निवासी सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह हाल ही में छुट्टी बिताकर कैंप में लौटा था। उसने ड्यूटी के दौरान ही इस घटना को अंजाम दिया। साथी जवानों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा स्थित सीआरपीएफ की 2वीं बटालियन के एक जवान ने शनिवार को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जवान की पहचान शशि भूषण कुमार के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, जवान हाल ही में छुट्टी बिताकर अपने कैंप लौटा था। शनिवार दोपहर वह ड्यूटी पर था और इसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। घटन...