सुकमा, नवम्बर 24 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया। इनमें से 9 पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 5 महिलाओं और PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्यों समेत इन नक्सलियों ने पुलिस और CRPF के सीनियर अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले कैडर ने कहा कि वे राज्य सरकार की 'नियाद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) नई सरेंडर और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी, "पूना मरघम (सोशल रीइंटीग्रेशन के लिए रिहैबिलिटेशन)" से बहुत प्रभावित हुए थे। इन स्कीमों का मकसद दूर-दराज के गांवों में डेवलपमेंट के कामों को आसान बनाना है। ये लोग इन स्कीमों से बहुत प्रभावित हुए और इसलिए उन्होंने हथियारबंद आंदोलन का रास्ता छोड़ने का फैसला किया।9 नक्सलियों पर था 48 लाख क...