रायपुर, अगस्त 19 -- छत्तीसगढ़ के सरकारी सेवकों के लिए गुड न्यूज है। साय सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है। 2 प्रतिशत की वृद्धि से अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। महंगाई भत्ता का फायदा प्रदेश के सवा तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत सरकार के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में 53 प्रतिशत मिल रहा है। आने वाले समय में दिपावली और प्रकाश पर्व भी आ रहा है। छत्तीसगढ़ के हमारे अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले बजट भा...