सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में धान क्रय केन्द्र अब तक शुरु नहीं होने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ दिखाई दे रही है। सरकार की ओर से धान खरीदी की तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। जबकि किसान पहले ही मजबूरी में अपनी फसल बिचौलियों को बेचने लगे हैं। बताया गया कि छत्तीसगढ़ में धान की कीमत ज्यादा होने के कारण कुरडेग, केरसई, बोलबा आदि प्रखंड के किसान छत्तीसगढ़ के व्यापारियो को ही धान बेच रहे है। किसानो का कहना है कि सरकार कब धान खरीदेगी इसकी कोई गांरटी नहीं है। इसके अलावे सरकार के द्वारा भु़गतान भी विलंब से किया जाता है जो काफी परेशानी भरा होता है। बताया गया कि किसान 18 से 20 रुपए तक प्रति किलो की दर से धान बेच रहे है। इधर जानकारी के अनुसार जिले से प्रति दिन 40 से 50 टन धान की बिक्री पड़ोसी राज्य में हो रही है। इधर, आपूर्ति अधि...