बिलासपुर, अप्रैल 26 -- छत्तीसगढ़ के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी के सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए उनको कंफर्म सीट के साथ यात्रा सुविधा देने के लिए दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग के बीच 18 फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की पहल की है। ट्रेन संख्या 08771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई को जबकि 5, 12, 19, 26 जून को हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन कुल नौ फेरे लगाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग वीकली समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कुल नौ फेरे लगाएगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल ए...