रायपुर। एएनआई, जून 24 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी उत्तर प्रदेश के मेरठ के नीले ड्रम जैसे हत्याकांड का सनसनीखेज घटना सामने आई है। रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की सूटकेस के अंदर सीमेंट सनी लाश मिली है। इस घटना की खबर मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की उम्र 35-40 साल के बीच है और यह शव करीब 2 दिन पुराना लग रहा है। एएसपी दौलतराम पोर्ते ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के बाहरी इलाके में एक व्यक्ति की लाश को ट्रॉली बैग में डालकर उस पर सीमेंट डाल दी गई था। इसके बाद उस ट्रॉली बैग को एक लोहे के बक्से में बंद करके रख दिया गया था। शव से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जां...