रायपुर। एएनआई, मई 12 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास लोगों से भरे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास यह हादसा हो गया। इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।" एसपी ने बताया कि हादसे का...