देवरिया, दिसम्बर 29 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क हादसे में जिले के रहने वाले ठेकेदार की मौत हो गई। रविवार को उनका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली जमन टोला निवासी विजय प्रताप गुप्ता (45) पुत्र रामनक्षत्र गुप्ता रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में परिवार के साथ रहकर ठेकेदारी का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार 26 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे वह प्लांट से बुलेट बाइक से अपने कमरे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रायगढ़ में रह रही पत्नी किरण देवी, पुत्र शुभम और पुत्री रुनझुन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रायगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव भेज दिया। जैसे ही शव गांव पहुंचा...