रायपुर, जुलाई 8 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून की मेहरबानी से प्रदेश के सभी हिस्सों शानदार झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इस दौरान बालोद, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव और सक्ती जिले में बहुत भारी वर्षा हुई। सबसे ज्यादा पानी राजनांदगांव जिले के छुरिया में गिरा, जहां 107.9 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने कम दबाव के असर से अगले 2 दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से...