नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना जताई है। वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़, वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं। विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग,...