रायपुर, जुलाई 24 -- Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। इधर आकाशीय बिजली गिरने से दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के मलपुरी कला गांव में एक महिला की मौत हो गई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनादंगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्...