रायपुर, जुलाई 2 -- छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार सुबह तक बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है। रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 106 मिमी बारि रिकार्ड किया गया है। आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। खासकर उत्तर यानी सरगुजा संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर, संभाग के जिलों भारी बारिश की संभावना है। यह अलर्ट 24 घंटों को लिए जारी किया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी क...