रायपुर, जुलाई 15 -- छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शानदार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सूरजपुर जिले के लाटोरी में 80.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है, जबकि 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का सिस्टम बनेगा, जिसके चलते कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने की पूरी उम्मीद है।अगले तीन दिन प्रदेश में कहां भारी बरसात की संभावना 15 जुलाई मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर और रायगढ़ जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई ह...