महासमुंद, मई 25 -- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खड़े ट्रक से कार टकरा जाने से एक बुजुर्ग दंपत्ति और एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना तुमगांव थाना क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडर बांध के पास सुबह 3 बजे हुई। अधिकारी ने बताया,"कार में सवार लोग,जिनमें चंदन अभिषेक (जो कांकेर जिले के नरहरपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में प्रबंधक हैं) और उनका परिवार शामिल था, पड़ोसी झारखंड से रायपुर जा रहे थे। कोडर बांध के पास, उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।" उन्होंने बताया कि मृतकों में चंदन अभिषेक के माता-पिता किशोर पांडे (69) और चित्रालेखा पांडे (65) के साथ ईश्वर ध्रुव (34) शामिल हैं। अधिकारी ने कहा,"चंदन, उनकी पत्नी खुशबू और उनके ब...