बीजापुर, अप्रैल 28 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है। आज कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है,जिसमें 14 के ऊपर कुल 28.50 लाख का इनाम था। यह आत्मसमर्पण 21 अप्रैल से तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर के पहाड़ों पर लगभग 24,000 सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के बीच हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 11 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा,"उन्होंने अमानवीय माओवादी विचारधारा से निराशा, उग्रवादियों द्वारा स्थानीय आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार और प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों का हवाला दिया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा,"वे राज्य सरकार की 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसका उद्देश्...