बिलासपुर, अगस्त 31 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में हुई है। रविवार सुबह जब पुजारी की मां मंदिर में गईं तो उन्होंने खून से लथपथ पुजारी की लाश को देखा। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर जांच कर रही है। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर के सूरीघाट पाठ बाबा मंदिर का यह पूरा मामला है। रविवार की सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक की मंदिर के अंदर खून से सनी लाश मिली। घटना की सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी मर्डर की घटना को अंजाम देकर हुए फरार हो गए हैं। मृतक पुजारी जागेश्वर...