बस्तर, अगस्त 28 -- Chhattisgarh Heavy Rainfall and Floods: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इन इलाकों में बस्तर संभाग भी शामिल है, यहां हुई भीषण बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। तेज बारिश से आई बाढ़ के चलते करीब 100 से ज्यादा गांवों से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा 200 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं। वायु सेना रेस्क्यु अभियान में जुटी हुई है, लेकिन फिर भी बिगड़ते हालातों के चलते अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बस्तर में 94 सालों का बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। जानकारी के मुताबिक अब तक 2196 लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया जा चुका है। हालांकि पांच लोगों के मरने की भी खबर सामने आई है। सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर इलाकों में बाढ़ के चलते हालात काबू के बाहर हो गए हैं। दंतेवा...