धमतरी, अगस्त 12 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों युवक ढाबे पर खाना खाने गए थे, जहां मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, धमतरी मथुराडीह मोड़ के पास 8 से 10 लोगों ने मिलकर रायपुर के तीन युवकों की हत्या कर दी। हत्यारों में कुछ नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास हुआ है। यहां आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों का स्थानीय युवकों से वि...