नई दिल्ली, जून 18 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक परिवार ने पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर दी। बगीचा थाना परिसर में कानून के रखवालों से न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उन पर कुत्ता भी छोड़ दिया। कुत्ते ने आरक्षक को कांट लिया। पुलिस के साथ बदसलूकी,मारपीट और एक आरक्षक को पालतू कुत्ते से कटवाने के मामले में पुलिस ने तीन महिला और दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 जून की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। दीपक जायसवाल नामक व्यक्ति मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने बगीचा थाना पहुंचा था। उसी दौरान सागिर हुसैन,जाकिर हुसैन और उनके परिवार की महिलाएं भी थाना पहुंचीं और उन्होंने थाना परिसर में ही दीपक जायसवाल,उसके भाई और अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना में ...