रायपुर, अप्रैल 24 -- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ के धुर नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ के नेलांगुर में हाईवे निर्माण के लिए पांचवां और अंतिम अग्रिम बेस स्थापित कर लिया। इस बेस की स्थापना के बाद यह छत्तीसगढ़ का यह घोर नक्सली प्रभाव वाला क्षेत्र महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा, जिससे कि पहली बार इस इलाके में राजमार्ग के निर्माण का काम शुरू हो सकेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि नारायणपुर जिले में नेलांगुर बेस की स्थापना बुधवार को अर्धसैनिक बल द्वारा की गई। ITBP ने पहला बेस मोहंदी में स्थापित किया, उसके बाद कोडलियार, कुतुल, बेदमकोटी, पदमकोट और अब आखिरी बेस नेलांगुर में स्थापित किया है। अधिकारियों का कहना है कि, 'छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सिर्फ तीन महीने मे...