कबीरधाम, जुलाई 23 -- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। 5 कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में मुंडन कराकर नगाड़ा बजाते हुए विरोध जताया। यह खबर पूरे प्रदेश में फैल गई कि आखिर गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में ऐसा कौन सा मामला हो गया जिसके कारण हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को अपना सिर मुड़वाना पड़ा है। दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व दो कार्यकर्ता सागर साहू और पुरन पाली को फर्जी FIR कर जेल भेज दिया गया है। इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है कि गौ सेवकों पर फर्जी FIR बंद हो। धर्मांतरण कराने वाले जोश को गिरफ्तार किया जाए। विशेष समुदाय द्वारा संचालित एक स्कूल की मान्यता रद्द हो। साथ ...