रायपुर, अगस्त 18 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट ऑपरेशन में गरियाबंद जिले के घने पहाड़ी इलाके में एक माओवादी कैंप को ध्वस्त कर दिया। तलाशी के दौरान यहां से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की गई है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गरियाबंद पुलिस, धमतरी पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा कमांडो की एक जॉइंट टीम ने मानेपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा गांव के पास के जंगलों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षा बल इस इलाके में नियमित गश्त पर थे, तभी उनकी नजर एक माओवादी कैंप पर पड़ी, जिसके बाद हथियारबंद नक्सलियों ने आगे बढ़ रहे सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से भी जव...