रायपुर, फरवरी 20 -- छत्तीसगढ़ के भिलाईनगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 7 महीने से जेल में बंद देवेंद्र यादव की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में जैतखाम विध्वंस के विरोध में हुई हिंसा में यादव पर भीड़ को भड़काने का आरोप था। देवेंद्र यादव के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि वे घटना के वक्त सभा में तो थे, लेकिन मंच पर नहीं गए। न ही भाषण दिया था। जमानत मिलने के बाद अब उम्मीद है कि शुक्रवार शाम तक यादव जेल से रिहा हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति बलौदाबाजार की अदालत में पेश की जाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर जमानत की प्रक्रिया पूरी होगी। बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी की घटना में भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र यादव को म...