नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- छत्तीसगढ़ में मौसम बदला गया है। बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार शाम को रायपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज आंधी और बारिश के कारण मुंगेली, बलौदाबाजार, जांजगीर जिले में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है।आंधी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में तापमान में करीब 10 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। IMD ने रात 12 बजे तक के लिए बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।आंधी बारिश के साथ ओले भी ...