जगदलपुर, मई 3 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से होकरबहने वाली इंद्रावती नदी पर जल्द ही एक बैराज बनाया जाएगा, जिसके बनने के बाद शहर में अगले 50 सालों के लिए पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडे ने शनिवार को बताया कि फिलहाल इंद्रावती नदी में कोई बैराज नहीं है, जिसे देखते हुए शहरी हिस्से में बैराज बनाने के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जगदलपुर शहर वाले हिस्से में बैराज का निर्माण हो जाता है तो आने वाले 50 सालों के लिए शहर से पानी की समस्या खत्म हो जाएगी और गर्मी सहित हर मौसम में शहर की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उनके मुताबिक इससे आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को नगर निगम में 16 लाख रुपए घा...