सीतागांव, मई 18 -- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित एक दूरदराज के इलाके में पशुओं के लिए पहली बार एक फील्ड अस्पताल खोला है। यह मुफ्त चिकित्सा सुविधा महाराष्ट्र की सीमा से लगे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव गाँव में स्थित है,जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। यह पहल केंद्र सरकार की मार्च 2026 तक नक्सल हिंसा को खत्म करने और स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने की योजना का हिस्सा है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 27वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विवेक कुमार पांडे की ओर से किए शनिवार को इसके उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी मुर्गियों,गायों और यहां तक कि कुत्तों जैसे पशुओं के साथ इस सुविधा पर पहुंचे। ...