बीजापुर, मई 11 -- छत्तीसगढ़ में गले की फांस बन चुका नक्सलवाद अपने अंत की ओर है। केंद्र सरकार 2026 के मार्च अंत तक नक्सलवाद के खात्मे का टार्गेट लेकर चल रही है। इससे बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है या तो उन्हें मार गिराया गया है। छत्तीसगढ़ का बीजापुर भी एक वक्त पर नक्सलवाद से जूझ रहा था। नक्सलियों के आतंक के चलते यहां के स्कूल तक बंद हो गए थे। अब केंद्र और राज्य सरकार की पहल के बाद यहां बीते 4-5 सालों से स्कूली शिक्षा बेहतर हुई है और बड़ी मात्रा में स्कूल फिर शुरू हुए हैं। आइए नजर डालते हैं इस विशेष रिपोर्ट पर- बीजापुर जिले में जहां कभी नक्सली आतंक के कारण स्कूल बंद हो गए थे,अब युवा छात्रों से भरे शैक्षणिक संस्थान फल-फूल रहे हैं। बीजापुर जिले की चौथी कक्षा के एक छात्र ने कहा,'पहले यहां स्कूल नहीं था। जब स्कूल नहीं होता था त...