रायपुर, मई 6 -- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम में बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। सोमवार को कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ अंधड़, व्रजपात और बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटे के लिए जारी किया गया है। इससे पहले भी मौसम विभाग ने बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, महासम...