रायपुर, अक्टूबर 2 -- बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के 2 जिलों में रेड, 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में गरियाबंद और धमतरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां बहुत भारी से सीमांत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, बस्तर, महासमुंद, बालोद और नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उधर विभाग ने रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और मोहला-मानपुर- अंबागढ़-चौकी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी क...