नई दिल्ली, जुलाई 28 -- छत्तीसगढ़ में तीन दिनों की झमाझम बारिश के बाद सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश हुई है, जिससे नदी-नाले अभी भी उफान पर है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ बांधों से नदियों में पानी भी छोड़ा गया। इधर मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर बादल गरजने और चमकने के साथ बिजली गिरने की घटना हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। दो दिनों बाद यानी 30 जुलाई से फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधा...