रायपुर, अगस्त 16 -- बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं। निम्न दबाव का सबसे अधिक असर दक्षिणी छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर संभाग के जिलों में दिख रहा है, जहां झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य क्षेत्र दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग का अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, उत्तर बस्तर, कांकेर,...