रायपुर, अप्रैल 10 -- Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और धूल भरी आंधी के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा। मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला रहेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार की देर शाम दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं, बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। रायपुर और दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में बुधव...