रायपुर, मई 21 -- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है और प्रदेशभर में एक बार फिर बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में रेड, 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। रेड जोन वाले बस्तर में हवा की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे हो सकती है। मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से लोगों को बेहद राहत मिली है, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी है। एक दिन पहले मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धमतरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव,...