रायपुर, जुलाई 11 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मध्य छत्तीसगढ़ में भी झमाझम बारिश हो रही है। दुर्ग में शिवनाथ, रायपुर में खारून, राजिम में महानदी, बिलासपुर में अरपा नदी अभी भी उफान पर हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है, जिससे दुर्ग, बेमेतरा जिले में नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं रायपुर से होकर गुजरने वाली खारून नदी भी उफान पर है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर,...