रायपुर, मई 19 -- chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह धूप निकल रही है, लेकिन भीषण गर्मी से राहत है। दिन में उमस ने परेशानी जरूर बढ़ाई है। शाम और रात को मौसम में बदलाव और बारिश से ठंडी हवाओं का दौर भी चल रहा है। आगामी 1 से 2 दिनों में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को तेज आंधी, गरज और झमाझम बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा भी हुआ है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों खेत गए थे तभी हादसा हो गया। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 38.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 20 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर...