राजनांदगांव, अगस्त 14 -- छत्तीसगढ़ के कई गांवों में शराबबंदी लागू की गई है। यह बंदी सामाजिक स्तर पर की गई है। इस बंदी से सरकार और प्रशासन का कोई लेना देना नहीं। माना जा रहा है कि ग्रामीणों की इस पहल से पूरे छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की नई उम्मीद जग गई है। दरअसल, राजनांदगांव जिले के कई गांवों में शराबबंदी लागू की गई है। बताया जा रहा है कि गांव के बिगड़ते माहौल के कारण ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है।इन गांवों में शराबबंदी जानकारी के अनुसार, भरेगांव, आरला और मोखला गांवों में शुरू हुई शराबबंदी की पहल के बाद अब सुरगी, मोहड़ और माथलडबरी जैसे आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भी सख्त कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि अब ग्रामीण शराब से पूर्ण स्वतंत्रता चाहते हैं। उनका कहना है कि शराब के कारण गांव का माहौल आये दिन खराब हो रहा है। इस कारण सामाजिक स्तर पर...