वार्ता, मार्च 9 -- छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। दोनों टीमों ने रविवार को छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई, उनमें समग्र शिक्षा विभाग के श्याम सुंदर सिंह चौहान, सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल तथा आदिवासी विकास विभाग में उपायुक्त आनंद जीत सिंह शामिल हैं। सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा और दंतेवाड़ा में इन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें लाखों रुपये नकद, बड...