नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के मामले में अंतिम अभियोजन शिकायत दायर की। शिकायत में 59 लोगों को नामजद किया गया है। इस धनशोधन मामले में आरोपियों की अब तक कुल संख्या 81 हो गई है। ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए, अंतिम अभियोजन शिकायत यहां पीएमएलए कोर्ट में दायर की गई। उन्होंने कहा कि पहले इस मामले में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था, और उनमें से कई को गिरफ्तार किया गया था। पांडे ने कहा कि अब 59 और लोगों के खिलाफ अंतिम अभियोजन शिकायत दायर की गई है, जिनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन 59 लोगों में मुख्यमंत्री कार्यालय की तत्कालीन उप सचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व आईएएस अधिकारी निरंजन दास, शराब लाइसेंस धारक, वितरक और...