नई दिल्ली, मई 18 -- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने करोड़ों रुपये के कथित 'शराब घोटाले मामले में शनिवार को राज्य भर में 13 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि आबकारी मामले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता की जांच के दौरान पता चला कि लखमा ने गिरोह के लोगों को और खुद को अवैध लाभ पहुंचाया है। अधिकारियों ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि लखमा ने अपने नजदीकी लोगों, मित्रों, साझेदारों के पास अवैध धन को सुरक्षित रखा है तथा उसे निवेश भी किया है। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के बाद शनिवार को ब्यूरो के 13 दलों ने रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कुल 13 स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान संदिग्धों के निवास स्थानो...